मनेंद्रगढ़ जिले में मितानिनों सैकड़ों की संख्या में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ जिले मितानिनों व प्रदेश भर मितानिनों एक फिर अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं चुनाव में पूर्व मोदी गारंटी तहत किए गए वादों पुरा न करने और मितानिन कार्यक्रम संचालक पुनः NGO सौपे पर जाने की तैयारी विरोध में प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ बैनर तले 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं वही मनेंद्रगढ़ जिले में इमली गोलाई से रैली निकालाकर हजारों की संख्या में कार्यालय कलेक्टर बाहर एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की आंदोलनकारी कहना है कि मितानिन प्रशिक्षक हेल्प डेस्क फैसिलेटर एवं ब्लॉक कोर्डिनेटर की वर्षों पुरानी समस्याओं और मांग को लेकर चुनाव में जो वादे किए गए थे उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है इससे नाराज होकर प्रदेश भार मितानिनों एकत्रित होकर आंदोलन कर रहे हैं यहां रैली मनेंद्रगढ़ कलेक्टर से होते हुए इमली गोलाई निकाली वहीं रैली में शामिल मितानिनों हाथों में बैनर और ताखितया लिए अपनी मांगों को लेकर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारे लागे एमटी अनिता रजक ने कहा मांगे पूरी नहीं न होने पर प्रदेश भार 72000 से अधिक मितानिनों राजधानी विशाल आंदोलन होगा इस आंदोलन में मितानिन पदाधिकारी उषा मरकाम, एमटी अनीता रजक , एमटी जैनब बेगम , एमटी प्रीति नायक ,एमटी केशकली,व मितानिन पदाधिकारी उपस्थित रहे











