छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंत्रिमंडल का गठन तीन नए चेहरों को मिली जिम्मेदारी, विभागों का बंटवारा हुआ घोषित
छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ सरकार में आज बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तीन नए मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने विभागों का बंटवारा भी कर दिया है नए मंत्री और उनके विभाग1 . गुरु खुशवंत साहेब – कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है 2 गजेंद्र यादव – स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग दिया गया है 3. राजेश अग्रवाल – पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की कमान संभालेंगे।











