दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने महिलाओं के लिए रायपुर से अनुपपुर जीता स्पेशल मेमू ट्रेन की दी सौगात 24 से 28 तक चलेगी स्पेशल मेमू ट्रेन
महिलाओं को तीज में ट्रेन का सफर आसान बनाने के लिए 24 अगस्त 2025 से 28 अगस्त 2025 तक 5 दिनों के लिए स्पेशल मेमो क्रमांक 06803 रायपुर से अनूपपुर एवं वापसी ट्रेन क्रमांक 06804 अनुपपुर से रायपुर से तीज स्पेशल मेमू ट्रेन की सौगात देने जा रही है जिसका टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जो रायपुर से सुबह 4:50 में निकल कर सिलियरी, तिल्दा नेवरा, हथबंद, भाटापारा, बिल्हा, उसलापुर, करगीरोड, बेलगाना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा, सारबहरा, पेंड्रा रोड, जैतहरी होते हुए 10 :15 अनूपपुर पहुंचेगी
वही तेज स्पेशल मेमो एक्सप्रेस ट्रेन अनूपपुर से रायपुर के लिए 13:30 (1:30) दोपहर में अनूपपुर, जैतहरी, पेंड्रा रोड, सारबहरा, खोंगसरा, टेंगनमाड़ा, बेलगहना, करगीरोड, उसलापुर, बिल्हा, भाटापारा, हथबंद, तिल्दा नेवर सिलियरी होते हुए 19:15 (7:15) शाम को रायपुर जंक्शन पर पहुंचेगी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायपुर से अनुपपुर और अनुपपुर से रायपुर के बीच तीजा स्पेशल मेमू ट्रेन का संचालन किया जाएगा। तीजा पर्व पर घर लौटने वाली बहनों और यात्रियों के लिए यह एक खास सौगात है, जिससे त्योहार की खुशियों तक का सफर और भी आसान हो सकेगा
।











