प्रधान जिला न्यायाधीश ने 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को लेकर अधिवक्ताओं के साथ समन्वय मीटिंग सह मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन
अनुपपुर | आज दिनांक 25 अगस्त 2025 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर श्री मति माया विश्वलाल महोदया की अध्यक्षता में दिनांक 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिवक्ताओं के साथ समन्वय मीटिंग सह मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान न्यायाधीश महोदय द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य न्यायालय में लंबित आपराधिक, सिविल, पारिवारिक, क्लेम प्रकरण, चेक बाउंस, विद्युत चोरी इत्यादि के प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामें के आधार पर किया जायेगा। जिसमें दोनो पक्षों की जीत होती है कोई हारता नहीं। प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री मनोज कुमार लढ़िया ने बताया कि लोक अदालत में बहुत समय से बिछडे परिवारों का आपसी राजी नामा द्वारा प्रकरण का निराकरण होता है, जिससे उनका परिवार बिखरने से बच जाता है। जिला न्यायाधीश श्री नरेन्द्र पटेल द्वारा विद्युत चोरी के मामलो में शासन द्वारा प्रदान की गई छूट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष अभिभाषक संघ श्री संतोष सिंह परिहार द्वारा लोक अदालत में अधिक से अधिक सहयोग कर प्रकरण निराकरण कराये जाने हेतु अश्वासन दिया।
उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार वर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बृजेश पटैल, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जगदीश पाडेण्य, श्री अशोक मिश्रा, श्री रामनरेश त्रिपाठी, श्री हनुमत शरण त्रिपाठी, श्री संजय शुक्ला सहित अभिभाषकगण उपस्थित रहें सचिव अभिभाषक संघ श्री रामकुमार राठौर द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया।











