कोयलांचल क्षेत्र बिजुरी में 06 वर्षीय सर्प कटाने बाद बिजुरी सरकारी अस्पताल भर्ती दौरान सही समय दवा नहीं मिलने से मासूम मौत
मध्यप्रदेश अनूपपुर जिले कोयलांचल क्षेत्र बिजुरी में 06 वर्षीय बालक सर्प काटने दौरान सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन एंटी वेनम दवा सही समय पर नहीं लगाया गया वहीं इस घटना को लेकर सोसल मीडिया में खबर वायरल होनी लगी वही आस पास स्थानीय जनप्रतिनिधि लक्ष्मी कांत त्रिपाठी घटना जानकारी मिली और बच्चे दुखद घटना सोसल मीडिया में पोस्ट किया साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे माता पिता आधी रात में डाक्टर के आने का इंतजार करते रहे पर गैर जिम्मेदार डाक्टर अपनी नीद में मस्त थे इसी लापरवाही के लिए बार बार सचेत किया जा रहा था लेकिन कुछ देर बाद अस्पताल प्रबंधन के कारण मासूम को अपनी जिंदगी से जान गवा दी लापरवाह डाक्टर और अस्पताल के ऊपर कोई कार्यवाही होगी की नहीं सवाल पूछा रहे स्थानीय जनप्रतिनिधि











