मजबूर पिता फीस नहीं भर पाया तो सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को परीक्षा परीक्षा हॉल छात्र-छात्राओं को निकाल बाहर
उमरिया जिले में शिक्षा जगत को शर्मशार करने का मामला सामने आया है,जहां फीस न जमा होने के कारण निजी विद्यालय ने कक्षा पांचवीं में पढ़ रहे भाई बहन छात्र अंश वर्मा एवं उसकी बहन को परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया है मानपुर विकास खण्ड के ग्राम रक्सा के निवासी बिजेंद्र कुमार वर्मा ने अपने बेटे और बेटी को लेकर कलेक्ट्रेट में पंहुच कर कलेक्टर को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहर लगाई है जब एक मजबुर पिता अपने बच्चों को परीक्षा से वंचित कराने पर न्याय कि गुहार लगा रहा है मध्यप्रदेश की मोहन सरकार का दावा है कि निजी विद्यालयों की मनमानी पर अंकुश लगाया गया है और किसी भी छात्र या छात्रा को फीस न देने के कारण परीक्षा,शिक्षा,अंकसूची या टीसी से वंचित नहीं होना पड़ेगा,लेकिन उमरिया जिले के ग्राम राक्शा स्थित निजी विद्यालय प्रबंधन की करतूत ने सरकार के दावों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है वहीं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने भी इस मामले में भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं उमरिया जिले में निजी विद्यालयों की मनमानी को रोकने के लिए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिला स्तर पर मॉनिटरिंग सेल का गठन किया था बावजूद इसके निजी विद्यालयों की मनमानी के कारण जिले के ग्रामीण अंचल के दो छात्र जिन्हें परीक्षा हाल में होना था वे आज कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षा के लिए भटकते हुए नजर आए ।











