बाघ से बचने के लिए पेड़ पर 30 मिनट चढ़ा रहा युवक फ़ोन कर परिजनों को बुलाया तब जा कर बची जान
पन्ना के उत्तर वन मंडल के देवेंद्र नगर रेंज में एक युवक का बाघ से आमना-सामना होने की घटना सामने आई है। सोमवार को जंगल में लकड़ी इकट्ठा कर रहे रावेंद्र सिंह उर्फ चुन्नू को अचानक बाघ दिखाई दिया। युवक ने तत्काल अपनी जान बचाने के लिए पास के एक पेड़ पर चढ़ गया।”
“रावेंद्र करीब 30 मिनट तक पेड़ पर रहा। इस दौरान उसने मोबाइल से परिजन को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।”
रावेंद्र ने बताया कि बाघ ने उसके गाय के बछड़े के पकड़ा लिया था, हालांकि वह जीवित है। उसने बाघ का वीडियो भी बनाया। उसके मुताबिक बाघ ने उस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया।”
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी
बताया कि वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। शोर-शराबा कर बाघ को जंगल की ओर भगाया गया। युवक को सुरक्षित घर पहुंचा दिया गया है।”











