प्रदेश सहित 33 जिले NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों हड़ताल समाप्त आज से अपने काम पर लौटे NHM कर्मचारी
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रायपुर राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों संघ प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की प्रतिनिधिमंडल ने अपनी प्रमुख मागे पूरी होने पर मुख्यमंत्री साय का आभार जताते हुए 33 दिनों जारी हड़ताल वापस लिए जाने का निर्णय से मुख्यमंत्री साय को अवगत कराया साय को प्रतिनिधिमंडल ने बताया आज से प्रदेश सहित 33 जिले संविदा NHM कर्मचारी वापस काम पर लौटेंगे वहीं मुख्यमंत्री साय ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार हर कर्मचारी अपने परिवार हिस्सा मानती हैं और उनकी जायजा मांगों के प्रति सदैव संवेदनशील रही है वहीं NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गए थे राज्य सरकार ने चार मांगों को पूरा कर दिया है बाकि अन्य तीन मांगों समिति गठित कर कार्यवाही प्रारंभ की गई है जबकि सविलियन , पब्लिक हेल्थ कैडर और आरक्षण संबंधी मांगों को लेकर भरत सरकार निर्णय लिया जाना है











