पुलिस द्वारा जुआड़ियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही करते हुए 6 लोगो से 10130 रुपए 4 मोटरसाइकिल, 5 नग मोबाइल फोन एवं 52 ताश के पत्ते कुल कीमत 2,57,230 रूपये मौके से जप्त कर की कार्यवाही
अनुपपुर : थाना चचाई पुलिस द्वारा जुआड़ियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही दिनांक 21.09.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ईदगाह मेडियारास फुटबॉल ग्राउंड के पास में कुछ जुआड़ियों के द्वारा पैसों का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे हैं सूचना की तस्दीक हेतु मौके से पुलिस टीम पहुंचकर रेड कार्रवाई की गई तो 6 जुआड़ी मौके से मिले नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम 01.संदीप सोनी पिता राम सुशील सोनी उम्र 35 वर्ष , 02. मनीष मिश्रा पिता सीताराम मिश्रा उम्र 42 वर्ष , 03.कृष्णकांत पटेल पिता स्वर्गीय भगवती पटेल , 04. मुकेश मिश्रा पिता रामकरण मिश्रा उम्र 40 साल, 05. राहुल पिता केशर सिंह बघेल उम्र 36 साल एवं 06.तिलक राज पटेल पिता बोधे लाल पटेल उम्र 55 वर्ष सभी निवासी ग्राम मेडियारास के होना बताएं जिनके पास एवं फड से नगद 10,130/- रुपए, चार मोटरसाइकिल, पांच नग मोबाइल फोन एवं 52 ताश के पत्ते कुल कीमत 2,57,230 रूपये मौके से जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय उपस्थित हेतु पाबंद किया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 253/25 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है,,, उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक महिपाल प्रजापति, लालमणि चौधरी, नागेश सिंह, रविंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक विकास, आरक्षक विवेक मिश्रा, राकेश द्विवेदी, नत्थू मोरे, दीपक मंडलोई, प्रकाश निनामा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है











