मनेंद्रगढ़ जिले ग्राम चनवारीडाॅड में 10 आयुर्वेद दिवस मनाया गया 206 ग्रामीणों परामर्श में बढ़ा-चढ़ाकर आगे हुए
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ग्राम पंचायत चनवारीडाॅड में भवन में जिले में बीते मंगलवार को 23.09.25 को 10 आयुर्वेद दिवस मनाया गया जिसमें आसपास ग्रामीणों ने आयुर्वेद कैप में बढ़ा-चढ़ाकर हिस्सा लिया वहीं इस दिवस मनाने हेतु हास्य योग सेवा समिति मनेंद्रगढ़ द्वारा सामुदायिक भवन चनवारीडाॅड में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाया गया था जिसमें 206 ग्रामीणों ने इस शिविर में चिकित्सा परामर्श देने हेतु डाक्टर स्नेहलता, डाक्टर मेघा गुप्ता, डाक्टर मानसी अग्रवाल, आयुर्वेद शिविर में उपस्थित रहे एवं दवा वितरण में गेंदा सिंह का योगदान रहा वहीं आयुर्वेद कैप शुरुआत कर एवं किन्नर दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान धनवंतरी के सामने फूल अर्पण एवं कैप शुरुआत किया गया वहीं हास्य योग सेवा समिति मनेंद्रगढ़ राकेश अग्रवाल,प्रभात वर्मा , प्रेम गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, योगदान रहा











