स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल वाहन दुघर्टना ग्रस्त हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के जन्मदिन के मौके पर एक बड़ी खबर सामने आई है आज (तारीख नहीं दी गई है) अपने विधानसभा क्षेत्र मनेंद्रगढ़ के दौरे पर निकले मंत्री जायसवाल का वाहन चिरमिरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई जन हानि नहीं हुई और मंत्री जायसवाल पूरी तरह सुरक्षित हैं यह हादसा चिरमिरी के छठ घाट के पास मंगलम होटल के समीप हुआ, जब मंत्री की गाड़ी एक ट्रक से जा टकराई सूत्रों के अनुसार, वाहन को मोड़ते समय यह टक्कर हुई मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चिरमिरी जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। जन्मदिन के खास दिन पर हुए इस अप्रत्याशित हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन मंत्री जायसवाल के बाल-बाल बचने से उनके समर्थकों और प्रदेश के लोगों ने राहत की सांस ली है वे अपने निर्धारित दौरे पर आगे बढ़ गए हैं











