मनेंद्रगढ़ रेलवे फाटक बंद 30 अक्टूबर से ओवरब्रिज से होगा वाहनों का इस्तेमाल
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले अब मनेन्द्रगढ़ शहर के निवासियों को रेलवे फाटक पर जाम या ट्रेन के इंतज़ार में नहीं खड़ा होना पड़ेगा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल ने सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है शहर के यातायात की धुरी माने जाने वाले नगर पालिका परिषद फाटक समपार संख्या BC-20 को 30 अक्टूबर गुरुवार से सड़क यातायात के लिए स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है नए यातायात युग के आरंभ का प्रतीक मनेंद्रगढ़ के लिए यह खबर एक युग के समापन और नए यातायात युग के आरंभ का प्रतीक है वर्षों से फाटक बंद होने का इंतजार कर रहे शहरवासियों को अब राहत मिलेगी रेलवे प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि इस समपार फाटक (लेवल क्रॉसिंग) के पास ही रोड ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है यह वैकल्पिक मार्ग भी 30 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) से सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा समपार फाटकों पर लगातार बढ़ते दुर्घटनाओं के जोखिम और संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे ने BC-20 फाटक को हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय लिया है यह कदम मनेंद्रगढ़ के यातायात व्यवस्था को एक नई रफ्तार देगा और फाटक पर लगने वाले लंबे जाम से मुक्ति दिलाएगा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह कदम सड़क उपयोगकर्ताओं की बेहतर सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है समपार फाटकों पर ट्रेनों की आवाजाही के दौरान दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। रोड ओवरब्रिज या अंडरपास का निर्माण इसी समस्या का स्थायी समाधान है बिलासपुर मंडल के अंतर्गत मनेंद्रगढ़ स्टेशन यार्ड के कि.मी. 933/20-21 पर स्थित यह फाटक अब इतिहास बन जाएगा रोड ओवरब्रिज अब बनेगा मुख्य मार्ग रेलवे द्वारा स्पष्ट किया गया है कि फाटक बंद होने से नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, क्योंकि वैकल्पिक सड़क मार्ग की व्यवस्था पहले ही कर दी गई है पास में ही नव-निर्मित रोड ओवरब्रिज (ROB) अब शहर के यातायात का मुख्य मार्ग होगा यह पुल उसी दिन से यातायात के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया जाएगा, जिस दिन फाटक बंद होगा। मनेंद्रगढ़ के निवासियों के लिए यह बंद होना महज एक फाटक का बंद होना नहीं है, बल्कि सुरक्षित, निर्बाध और जाम-मुक्त यातायात की दिशा में एक बड़ी प्रगति है











