नशे अवैध कारोबार करने वाले टूटेगी कमर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रतना सिंह अपराधियों को खुली चेतावनी
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक के रूप में नवपदस्थ रतना सिंह ने कमान संभालते ही अपनी कार्ययोजना स्पष्ट कर दी है। चिरमिरी थाने के दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में, पुलिस अधीक्षक रतना सिंह ने स्वीकार किया कि जिले में, विशेषकर चिरमिरी जैसे कोल माइनिंग क्षेत्रों में, नशीले पदार्थों की तस्करी और उपयोग एक बड़ी चुनौती है उन्होंने साफ कहा कि नशे के सप्लाई और डिमांड दोनों को ही ध्वस्त करने के लिए पुलिस केवल NDPS एक्ट पर निर्भर नहीं रहेगी, बल्कि सामाजिक सहभागिता से ‘एंड-टू-एंड’ शुरुआत से अंत तक काम किया जाएगा मनेंद्रगढ़ जिले में पहली महिला पुलिस अधीक्षक का प्राथमिक फोकस पुलिस अधीक्षक रतना सिंह ने बताया कि नई नियुक्ति के बाद उन्हें जिले के अपराध, कानून व्यवस्था, और लीगल माइनिंग से जुड़े सभी चुनौतियों की जानकारी मिली है उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे इन सभी मुद्दों को अच्छे से समझकर और जिले की तासीर (प्रकृति) और जरूरतों के अनुसार उन पर काम कर सकें नशे के कारोबार पर सख्त रणनीति पुलिस अधीक्षक रतना सिंह ने चिरमिरी में बढ़ते नशीले पदार्थों की गतिविधियों पर विशेष जोर दिया उन्होंने कहा, नशीले पदार्थों के यूज, सप्लाई और डिमांड तीनों ही चीजों को एड्रेस करने की आवश्यकता है। इसमें सिर्फ NDPS एक्ट से काम नहीं चलेगा पुलिस की तरफ से अपनी कार्रवाई रहेगी, लेकिन सामाजिक तौर पर उनको काउंसलिंग करना, समझाना, और रिहैबिलिटेशन केंद्र की ओर ध्यान देना भी आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सभी हितधारकों को साथ में लेकर, पुलिस सिर्फ एक हिस्सा न रहे, बल्कि सभी की जिम्मेदारी के साथ इस समस्या का निवारण किया जाए











