पेड़ से गिरने,करंट लगने से दो महिलाओं की मौत,पुलिस जुटी जांच में*

*पेड़ से गिरने,करंट लगने से दो महिलाओं की मौत,पुलिस जुटी जांच में*

अनूपपुर : जिला चिकित्सालय अनूपपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की जिसमें एक पेड़ से गिरने एवं करंट लगने से मौत की घटना प्रकाश में आई है जिस पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में कार्यवाही की गई है।

घटना से संबंध में बताया गया कि भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम गंभीरवा टोला दारसागर निवासी 35 वर्षीय महिला की केसमवती पति संतोष सिंह जो 13 अप्रैल की दोपहर घर के पास ईमली के पेड़ में चढ़कर ईमली तोड़ रही थी तभी अचानक पेड़ से गिरने पर सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया जहां पहुंचने के पूर्व भी मौत हो गई दूसरी घटना भालूमाड़ा थाना अंतर्गत तितरीपोड़ी गाव के निवासी एवं उप सरपंच कोमल प्रसाद केवट की 42 वर्ष की पत्नी भुमसेनिया बाई केवट जो 14 अप्रैल की सुबह दैनिक क्रिया करने बाद खाना बनाने के लिए कमरे के अंदर गई इसी दौरान अचानक ओंठ के पास करंट लगने से गंभीर होने पर परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी ले जाया गया जहां से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाते समय रास्ते में मौत हो गई,दोनों घटनाओं पर जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई करते हुए गवाहों के बयान लेकर ड्यूटी डॉक्टर से शवो का परीक्षण कराने बाद शवो के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच करने के बाद प्रकरण की डायरी संबंधित थाना को प्रेषित की गई है।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai