मडिया मंदिर में मां के गर्भ गृह को 151000 रुपए से सजाया गया
ब्यूरो अरुण कोटवानी
अनूपपुर जिला मुख्याल के प्रसिद्ध माडिया मंदिर में मां दुर्ग के गर्भ गृह को 151000 रुपए के नए नोटों से सजाया गया, मंडी के अंदर चारो ओर 10, 20, 50, 100, 500, के नोटों से गर्भ गृह को देखने शाम 7 बजे पूजा, आरती प्रारंभ हुई, मां के भक्त इस नए रूम को देखने के हजारों के संख्या में पहुंचे श्रद्धालु जहा भक्त जन पूजा, आरती में सम्मिलित होकर माता रानी जगत जननी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं इस प्राचीन माडिया मंदिर में प्राचीन काल से माता रानी का निवास स्थान है, तू वर्तमान में मंदिर की कमेटी के द्वारा मंदिर को भव्य रूप देकर मां जगत जननी दुर्गा, काली के साथ भगवान गणेश, राधाकृष्ण, शंकर, हनुमान, भैरव बाबा, अघोरी बाबा एवं मरखी माता जी की भी प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में विराजमान है,
मंदिर में मातारानी के नौ रूपों का हर दिन नवसिंगर किया जाता है भक्तों को मां का यह नए नए रूप आकर्षित करती है, मडिया मंदिर की विशेषता है कि यहां मांगी गई मनोकामनाएं जल्द ही पूर्ण होती है आस्था के इस केंद्र में श्रद्धालु जान अपने पूरे विश्वास और आस्था के साथ मंदिर में आते हैं और मां के नए-नए रूप के दर्शन, प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन सवारते हैं
