बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्र स्थित भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का सोशल मीडिया में वायरल

बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्र स्थित भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का सोशल मीडिया में वायरल

 

छत्तीसगढ़ बिलासपुर इस जिले से ऐसी विडियो सोसल मीडिया आई जिसने एक बार फिर शिक्षा जगत को शर्मशार कर दिया है। अब तक शिक्षकों के मदिरापान कर स्कूल में आने की खबरें मिलती थीं, मगर इस बार स्कूल परिसर में ही छात्राओं ने बर्थडे पार्टी के नाम पर बियर पार्टी कर डाली। यह मामला तब परवान चढ़ा जब इस पार्टी के फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्र स्थित भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है, जहां की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुईं, जिसमें कुछ छात्राओं द्वारा स्कूल में बर्थडे पार्टी की जा रही है। तस्वीर में बियर की एक बॉटल के साथ कोल्ड्रिंक स्प्राइट की भी बॉटल नजर आ रही है। इसके अलावा कुछ ग्लास में ड्रिंक डाले हुए फोटोज और छात्राओं के भी ग्लास में ड्रिंक डालते हुए फोटो भी डाले गए हैं छात्राओं की यह तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिये जैसे ही वायरल हुईं, इलाके में हड़कंप मच गया। इस मामले की जांच करने के बाद मस्तूरी विकास खंड के प्रभारी BEO शिवराम टंडन ने बताया कि उन्हें ये तस्वीरें 8 सितम्बर को इलाके के जनपद सदस्य ने भेजी। जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने DEO टीआर साहू को भेजा DEO ने उन्हें तत्काल टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया। आज वे अपनी टीम के साथ जांच करने स्कूल पहुंचे। यहां स्कूल के शिक्षक, प्राचार्य और उन लड़कियों के भी बयान लिए गए, जो तस्वीरों में नजर आ रही हैं। अलग-अलग लिए गए बयान के मिलान के बाद जांच रिपोर्ट तैयार कर DEO को सौंपी जाएगी BEO टंडन ने बताया कि यह दिनांक 29 जुलाई के होने की जानकारी दी गई है। तब प्राचार्य एलपी वारे छुट्टी पर थे और प्रभार व्याख्याता पटवर्धन सर के पास था। उन्हें इस वाकये की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने प्राचार्य के लौटने के बाद उन्हें भी मामले की जानकारी दी सिगरेट पीते हुए कमरे से निकले छात्र हद तो तब हो गई जब जांच समिति में शामिल सहायक BEO आर पी एक्का और मल्हार विद्यालय की प्राचार्य रश्मि गुप्ता उस कमरे से सिगरेट पीते हुए विद्यार्थी नजर आये जहां छात्राओं द्वारा बियर पार्टी किये जाने की जानकारी सामने आ रही है। इस कमरे में स्कूल में बीड़ी सिगरेट के टुकड़े भी पड़े हुए थे। BEO टंडन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यहां का शाला प्रबंधन लापरवाह है और उनका विद्यार्थियों पर अंकुश नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में मादक पदार्थ प्रतिबंधित है। ऐसे में यहां कैसे सिगरेट और बियर जैसे पदार्थ पहुंच रहे हैं।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

Buzz4 Ai

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र