यातायात पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने पर एक हार्वेस्टर चालक सहित तीन ट्रक चालकों पर की कार्यवाही

यातायात पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने पर एक हार्वेस्टर चालक सहित तीन ट्रक चालकों पर की कार्यवाही

होली त्यौहार में ना हो एक भी एक्सीडेंट इसके लिए ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी रफ ड्राइविंग करने वालों पर करें अधिक से अधिक कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश

अनूपपुर : शराब के नशे में वाहन चलाने तीन सवारी बैठकर रफ ड्राइविंग करने से दुर्घटनाएं घटित होती है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा होली त्यौहार के दौरान ऐसे वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं , यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कल एक हार्वेस्टर चालक सहित तीन ट्रक चालकों को चेकिंग दौरान नशे की स्थिति में वाहन चलाते पाया। ट्रक क्रमांक CG13AP 1814 चालक उदय सिदार, CG12AP 5718 चालक तान सिंह, MP18ZB 7196 अशोक महरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किए जो न्यायलय द्वारा 31500 का जुर्माना लगाया गया। आम आम जन की सुरक्षा के लिए हमारा यह चेकिंग अभियान सतत रूप से जारी रहेगा।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai