15 वर्षों बाद मिली सौगात, सब्जी मंडी क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण से दुकानदारों व रहवासियों में खुशी

15 वर्षों बाद मिली सौगात, सब्जी मंडी क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण से दुकानदारों व रहवासियों में खुशी

अनूपपुर। मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 5 स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र में करीब 15 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद सीसी रोड का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। वर्षों से जर्जर हालात में पड़ी इस सड़क से स्थानीय दुकानदारों और रहवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

 

अब नवीन सीसी रोड बनने से न केवल सब्जी मंडी क्षेत्र की सुंदरता बढ़ी है, बल्कि दुकानदारों और खरीदारों दोनों के लिए आवागमन भी सुगम हो गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष तथा वार्ड पार्षद के प्रति आभार जताते हुए बधाई दी।

 

स्थानीय दुकानदार पुष्पक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “इतने सालों बाद सीसी रोड बन रही है, बड़ा अच्छा लग रहा है। अब हमें और हमारे ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी।”

 

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बरसात के दिनों में मंडी क्षेत्र में जलभराव हो जाता था, जिससे व्यापार भी प्रभावित होता था। अब मजबूत सीसी रोड बनने से पानी की निकासी भी बेहतर होगी और व्यापार में भी गति आएगी।

 

नगर पालिका परिषद द्वारा यह कार्य विकास योजनाओं के तहत पूर्ण किया गया है, और अन्य वार्डों में भी इसी तरह के कार्य शीघ्र शुरू किए जाने की संभावना जताई गई है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai