पूर्व विधायक गुलाब कमरों का आरोप महिला एवं बाल विकास विभाग की संविदा भर्ती में महाघोटाला

पूर्व विधायक गुलाब कमरों का आरोप महिला एवं बाल विकास विभाग की संविदा भर्ती में महाघोटाला

 

छत्तीसगढ़ मनेंन्द्रगढ़ भरतपुर सोनहत विधानसभा के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से जिला मनेंन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की गई संविदा भर्ती को लेकर बड़ा खुलासा किया है उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपते हुए इस भर्ती प्रक्रिया को “पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया महाघोटाला” करार दिया है और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है पूर्व विधायक ने बताया कि नवा बिहान योजना अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर, मिशन वात्सल्य के तहत चाइल्ड हेल्पलाइन और जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति के संचालन, वहीं मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण केन्द्र में संविदा भर्ती की गई थी। इस भर्ती में पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं तात्कालीन जिला अधिकारी शुभम बंसल द्वारा पद का दुरुपयोग कर मनमाने ढंग से चयन किया गया गुलाब कमरों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती में कौशल परीक्षा और साक्षात्कार में अपने चहेतों को अधिक अंक दिए गए फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र और अमान्य अंकसूची धारकों को चयनित किया गया ऐसे विश्वविद्यालयों के प्रमाणपत्र स्वीकार किए गए जो छत्तीसगढ़ राज्य में मान्यता प्राप्त नहीं हैं जिले के योग्य स्थानीय बेरोजगार युवाओं की अनदेखी कर अन्य जिलों के उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाया गया पूर्व विधायक ने कहा यह एक संगठित महाघोटाला है, जिसे पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी और तात्कालीन अधिकारियों की मिलीभगत से अंजाम दिया गया। इससे जिले के सैकड़ों बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कलेक्टर से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, कांग्रेस जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष अमोल सिंह, जिला कांग्रेस महामंत्री अज्जू रवि, सांसद प्रतिनिधि अमर सिंह और साथी उपस्थित रहे

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

Ai / Market My Stique Ai

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र