गुरुद्वारा साहिब अनूपपुर में बैसाखी पर्व 13 अप्रैल को मनाया जाएगा।
अनूपपुर / बैसाखी पंजाबी समुदाय का खास पर्व है, जो हर साल 13 अप्रैल को मनाया जाता है। सिख धर्म का यह खास त्योहार बैसाखी नई फसल आने की खुशी में मनाया जाता है। बैसाखी के अवसर पर नए वस्त्र पहन कर भांगड़ा और गिद्दा नृत्य करते हुए खुशियां मनाई जाती हैं। दसवें गुरू गुरु गोविंद सिंह द्वारा सिखों को अलग पहचान देते हुए खालसा पंथ की स्थापना की थी। इसलिए इसे खालसा स्थापना दिवस वा बैसाखी पर्व के रूप में मनाया जाता है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरुद्वारा साहिब अनूपपुर में बैसाखी पर दिनांक 13 अप्रैल024 दिन शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उक्त जानकारी श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा अनूपपुर के अध्यक्ष करतार सिंह ने देते हुए बताया कि शनिवार को गुरुद्वारा में बैसाखी पर्व का कार्यक्रम इस प्रकार होगा प्रातः 8:30 से 9:30 तक निशान साहिब के चोले साहिब की सेवा इसके बाद प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे सबद कीर्तन महिला मंडल एवं स्त्री संगत अनूपपुर द्वारा
उपरांत 11:00 से 1:00 बजे दोपहर तक शबद कीर्तन ज्ञानी भगवान सिंध
जी बुढार वाले द्वारा किया जाएगा और उसके बाद अरदास प्रसाद वितरण एवं गुरु का लगा दोपहर 1:45 से दोपहर 3:00 बजे तक होगा। करतार सिंह श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा अनूपपुर के सभी परिवार जनों एवं आम नागरिकों से
अनुरोध किया है की सपरिवार बैसाखी पर्व पर गुरुद्वारा पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं लंगर का प्रसाद ग्रहण करें