10 साल की सजा पड़ते ही महिला ने कोतमा न्यायालय में खाया जहरीला पदार्थ, इलाज जारी 

10 साल की सजा पड़ते ही महिला ने कोतमा न्यायालय में खाया जहरीला पदार्थ, इलाज जारी 

 

कोतमा-जिले के कोतमा न्यायालय में शनिवार को हत्या के प्रयास के उकसाने के मामले में न्यायालय ने 54 वर्षीय कल्पना पाटकर पति कमला पाटकर वार्ड नंबर 14 भालूमाड़ा को सजा सुनाई, सजा सुनते ही महिला जहरीले पदार्थ का सेवन कर न्यायालय में ही गिर पड़ी । पुलिस ने तत्काल ही महिला को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा लेकर पहुंचे जहां पर महिला का इलाज जारी है। डॉक्टर ने बताया कि महिला अब खतरे से बाहर है ।

 

मिली जानकारी के अनुसार 2020 में अंशुल पाटकर अपने पिता कमला पाटकर के ऊपर हत्या करने की नीयत से गोली चलाई थी । हालांकि इस दौरान पिता की जान बच गई जिस पर भालूमाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया था । फरियादी के द्वारा बताया गया था कि कल्पना पाटकर के उकसाने पर उनका बेटा अंशुल पाटकर ने गोली चलाई थी । जिस पर पुलिस ने कल्पना पाटकर के विरुद्ध हत्या करने का प्रयास को लेकर उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया था । बताया गया कि अंशुल पाटकर पिछले दो वर्षों से जेल में बंद है वहीं शनिवार को मामले की सुनवाई हुई । जहां पर न्यायालय ने कल्पना पाटकर को दोषी पाते हुए 10 साल की सजा सुनाई ,महिला सजा सुनते ही जज को ही भला बुरा कहते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर ली, जहरीले पदार्थ का सेवन करते ही महिला न्यायालय परिसर में ही बेहोश हो गई मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद महिला का स्वास्थ्य बेहतर बताया जा रहा है । हालांकि महिला के पास अब पुलिस लगी हुई है ।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai