अनूपपुर जिला मुख्यालय में विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहम्नी में बच्चों एवं शिक्षकों को कराया गया योग प्रशिक्षक नयन कुमार मिश्रा एवं योग सहायक बंशी धर मिश्रा द्वारा ध्यान।
एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहम्नी के प्राचार्य एवं शिक्षकों को एवं बच्चों एवं बालिकाओं को योग प्रशिक्षक नयन कुमार मिश्रा जी द्वारा दिया गया वृक्ष एवं योग कि पुस्तकें सप्रेम भेंट किया गया ।
मानव जीवन में योग कितना महत्वपूर्ण है यह भी बताया गया
शारीरिक,मानसिक, एवं आध्यात्मिक तौर पे मानव जीवन के लिए योग कितना महत्वपूर्ण है यह भी बताया गया जितना योग साधू सन्यासियों के लिए आवश्यक है उतना ही गृहस्थ जीवन के लिए भी अति आवश्यक है इस लिए योग हम सभी को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर योग करना चाहिए और दूसरो को भी योग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।











