श्रम वीर कोयला मजदूर एचएमएस की सदस्यता ली
अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा
अनूपपुर : कोतमा- कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला एवं क्षेत्रीय महामंत्री रमाशंकर तिवारी और कौशलाधीश द्विवेदी एवं संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूर्व संगठन से त्यागपत्र देकर कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) श्रमसंघ की सदस्यता ग्रहण की जो मुख्य रूप से मुकेश लहरे (लिपिक) नारायण (7/8) खदान,अजय सिंह लिपिक नारायण7/8 खदान, अरविंद भारती ओवरमैन नारायण 7/8 खदान, कुंवर सिंह उईके ओवरमैन जमुना 5/6 खदान, हितेंद्र मरावी ओवरमैन जमुना 5/6 खदान, कामता प्रसाद केवट टेंडल जमुना 5/6 खदान,वासुकी सिंह पूर्व वेलफेयर बोर्ड सदस्य -इंटक आमाडांड ओसीपी।