फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का अनिश्चितकालीन अनशन

फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का अनिश्चितकालीन अनशन

 

_कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने टेंट और ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति हेतु कलेक्टर को लिखा पत्र_

 

अनूपपुर :  कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में लेट लतीफी को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन करेगी।क्योंकि दो दशक से बहुप्रतीक्षित रेल्वे फ्लाईओवर निर्माण का कार्य प्रारंभ है,उक्त फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के चलते अनूपपुर शहर दो भागों में विभाजित हो गया है,जिससे बाजार व लाइन पार का संपर्क टूट सा गया है।जिसके कारण दोनों ओर के व्यापारियों के व्यवसाय पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।लाइन पार जिला चिकित्सालय,जिला न्यायालय,तहसील कार्यालय तथा महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों के कारण नागरिकों सहित दूर दराज से आने जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है,ऐसी स्थिति में ओवर ब्रिज निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने की आवश्यकता है।

वही जिला फ्लाई ओवर संघर्ष समिति के अध्यक्ष व जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष त्रिपाठी ने कहा कि समिति तथा नागरिक समाज द्वारा बार-बार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन,आवेदन तथा अनुरोध पत्र प्रस्तुत किया गया किंतु आज तक कोई सकारात्मक पहल जिला प्रशासन व जन प्रतिनिधियों द्वारा नहीं की जा रही है,उपरोक्त परिस्थितियों के मद्देनजर जिला फ्लाई ओवर संघर्ष समिति, नागरिक समाज,समाज सेवी संस्थान,ऑटो रिक्शा चालक व किसान मजदूरो के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी अपने पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ अनूपपुर दिनांक 21 मार्च शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से पुलिस थाना अनूपपुर के समक्ष अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन प्रारंभ करेगी।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai