अमृतधारा पिकनिक स्पॉट में डूबने से दो युवक की मौत
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले ग्राम पंचायत अमृतधारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए बिजुरी के तीन में से दो युवको की डूबने से मौत अमृतधारा जलप्रपात में डूबे दोनो का शव बाहर निकाला गया एसईसीएल हल्दी बाड़ी कॉलरी में कार्यरत थे एक मृतक तेलेंगाना का दूसरा शहडोल मिली जानकारी अनुसार एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र के हल्दीबाड़ी भूमिगत कोयला खदान में कार्यरत कर्मचारी जिले के अमृत धारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गये उस दौरान सुभम मलार शहडोल एवं पृथ्वी सेटी तेलंगाना निवासी की गहरे पानी चलें जाने से डूबने से मौत हो गई इसकी सूचना मिलते हीं एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच कर पानीं में डूबे दोनों शवों को बाहर निकाला जा चुका है निवासी एसईसीएल के 8 कर्मी गए थे











