लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग कार्यवाही*
जिला आबकारी विभाग के द्वारा आज दिनांक 09/04/2024 को कलेक्टर अनूपपुर श्री आशीष वशिष्ठ के निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत के मार्गदर्शन मेंं वृत अनूपपुर अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण की सूचना मिलने पर वार्ड नं. 4 परौराटोला स्थित सूरज शिवहरे के रिहायशी मकान में दबिश दी गई।
तलाशी कार्यवाही दौरान आरोपी के कब्जे से 01 बोतल रायल स्टेग, 8 पाव रायल स्टेग, 6 पाव ब्लैंडर प्राइड, 7 पाव रायल स्टेग बैरल, 20 पाव बैगपाइपर, 01 पाव सिग्नेचर तथा 3 पाव मैजिक मोमेंट वोदका कुल 8.85 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बरामद कर आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) ‘क’ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 11,000/- रुपये हैं।
कार्रवाई के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा, आबकारी मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते आरक्षक शिवप्रकाश पांडे, रितुराज सिंह उपस्थित रहे।
जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।