पुरानी बस्ती में मादक पदार्थ गांजा बेचने वालों पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही*

अनूपपुर पुरानी बस्ती में मादक पदार्थ गांजा बेचने वालों पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही*

अनूपपुर  पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंद्र सिंह पवार (भारतीय पुलिस सेवा )के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर श्री सुमित केरकट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस के द्वारा अनूपपुर नगर के पुरानी बस्ती में मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले को रंगे हाथों पकड़ा जाकर  कार्यवाही की गई है।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय खलको,  सहायक उपनिरीक्षक नागेश सिंह, प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर, आरक्षक प्रवीण सिंह एवं महिला आरक्षक उषा की टीम के द्वारा दिनांक 08.04.2024 की रात्रि करीब 08:15 बजे सुनील कहार उर्फ शेरा पिता स्वर्गीय मुरारीलाल कहार उम्र करीब 40 साल निवासी वार्ड नंबर 14,  पुरानी बस्ती अनूपपुर को कागज के डब्बे (कार्टून ) में रख कर ले जा रहे 03 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹36000  रुपए एवं मादक पदार्थ गांजा के क्रय विक्रय हेतु रखें  70500 रुपए नगदी के साथ पकड़ा जाकर जप्ती कार्रवाई की गई एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक  216/24 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 में एफ.आई. आर. की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली पुलिस द्वारा रंगे हाथों मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी सुनील कहार के विरुद्ध लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि लुक छुपकर मादक पदार्थ गांजा का  व्यापार करता है, जो टी. आई. कोतवाली अरविंद जैन के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सतत निगरानी की जाकर एवं मुखबिर लगाए जाकर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई।  पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी सुनील कहार का पुलिस रिमांड लिया जाकर मादक पदार्थ गांजा के व्यापार में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में  पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवार (भारतीय पुलिस सेवा)  के द्वारा अनूपपुर नगर में मादक पदार्थ गांजा का अवैध कारोबार करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए टी. आई.कोतवाली और उनकी टीम को पुरस्कृत  किए जाने की घोषणा की है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool