पुलिस ने पकडा अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करने वाले बिना नंबर का वाहन जप्त किया
अनूपपुर / कोतमा – विकास सिंह थाना प्रभारी बिजुरी ने बताया कि बिना नंबर वहान ट्रैक्टर मय ट्राली के जप्त किया गया है जिसमें अज्ञात अपराधी वाहन मालिक व वाहन चालक के खिलाफ मामला कायम कर विवेचना की जा रही है घटना के बारे में बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना पर ग्राम केवई नदी छतई घाट से अवैध उत्खनन कर परिवहन करने की सूचना प्राप्त होने थाना बिजुरी से टीम गठित की जा कर के छतई मुख्य सड़क पर रेड कार्यवाही कर एक नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली पकड़ा गया जो ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर मौके से ट्रेक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया, ट्रॉली में 3 घन मीटर अवैध रेत मौके पर पाई गई। जिसे समक्ष गवाह के मौके पर जप्त किया जाकर थाना बिजुरी लाया गया, आरोपी वाहन स्वामी चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।