19 छात्राओ को पालिका अध्यक्ष ने साइकिल वितरण किया
अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा
अनूपपुर : कोतमा- शासकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय कोतमा में 19 दिसंबर को अजय सराफ नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा 19 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया है वितरण के दौरान विद्यालय में छात्राओं से विद्यालय प्रागण भरा हुआ था कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज सोनी ब्लॉक अध्यक्ष कोतमा, अभिषेक सराफ पार्षद वार्ड क्रमांक 02,राज कली सोनी पार्षद एवं सदस्य शाला प्रबन्ध समिति माध्यमिक विद्यालय कन्या कोतमा, कल्पना मिश्रा, बृजेश सोनी शिक्षक मनोज सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में नि:शुल्क सायकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ माध्यमिक विद्यालय कन्या की कक्षा 6 मेंun अध्ययन रत 19 छात्राओं को सायकिल वितरण किया गया।