थाना प्रभारी का अजब गजब कारनामा पहले करवाया उत्खनन और फिर 80 हजार रुपये का 16 टन कोयला जप्त

थाना प्रभारी का अजब गजब कारनामा पहले करवाया उत्खनन और फिर 80 हजार रुपये का 16 टन कोयला जप्त

अनूपपुर : कोतमा- विकास सिंह थाना प्रभारी बिजुरी ने पहले मंत्री के आदेशों का किया नजरअंदाज कर करवाया कोयले अवैध उत्खनन और अब बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि शिव शक्ति (झल्लू) ढावा के पीछे ग्राम कटकोना मे अवैद्य रुप से सूनसान जगह पर अवैघ कोयला भण्डारित करके रखा गया है सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बतायी हुई जगह पर पहुच कर देखा तो अवैद्य कोयला बरामद हुआ पूछताछ पर किसी व्यक्ति के द्वारा उक्त कोयले का पर कोई वैद्य कब्जा होना नही बताया गया इस प्रकार उपरोक्त बरामद कोयले की मौके पर वीडियोग्राफी कराई गई तथा मौके पर लावारिस हालत मे कोयला मिलने पर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया तथा अवैध भण्डारित कोयला का वजन तौल कांटा से कराया गया तो कोयले का कुल करीब 16 टन कीमती 79150/- रुपये का पाया गया जिसे धारा 106 बीएनएसएस के तहत मुताबिक जप्ती पत्रक के विधिवत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं जप्त कोयले को थाना सुरक्षार्थ रखा गया। चोरी के संदेह में अज्ञात के विरुद्ध घटना विवरण पर इस्तगाशा क्रमांक 01/25 धारा 106 बीएनएसएस का कायम कर जांच मे लिया गया है।ना प्रभारी का अजब गजब कारनामा 80 हजार रुपये का 16 टन कोयला जप्त

अनूपपुर : कोतमा- विकास सिंह थाना प्रभारी बिजुरी ने पहले मंत्री के आदेशों का किया नजरअंदाज कर करवाया कोयले अवैध उत्खनन और अब बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि शिव शक्ति (झल्लू) ढावा के पीछे ग्राम कटकोना मे अवैद्य रुप से सूनसान जगह पर अवैघ कोयला भण्डारित करके रखा गया है सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बतायी हुई जगह पर पहुच कर देखा तो अवैद्य कोयला बरामद हुआ पूछताछ पर किसी व्यक्ति के द्वारा उक्त कोयले का पर कोई वैद्य कब्जा होना नही बताया गया इस प्रकार उपरोक्त बरामद कोयले की मौके पर वीडियोग्राफी कराई गई तथा मौके पर लावारिस हालत मे कोयला मिलने पर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया तथा अवैध भण्डारित कोयला का वजन तौल कांटा से कराया गया तो कोयले का कुल करीब 16 टन कीमती 79150/- रुपये का पाया गया जिसे धारा 106 बीएनएसएस के तहत मुताबिक जप्ती पत्रक के विधिवत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं जप्त कोयले को थाना सुरक्षार्थ रखा गया। चोरी के संदेह में अज्ञात के विरुद्ध घटना विवरण पर इस्तगाशा क्रमांक 01/25 धारा 106 बीएनएसएस का कायम कर जांच मे लिया गया है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool