सट्टा पर्ची काटते 2 आरोपियों के विरुद्ध के मामला दर्ज
अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा
अनूपपुर : कोतमा- सुमित कौशिक थाना प्रभारी रामनगर ने बताया कि मुखबिर द्वारा दी गई सूचना कि एक व्यक्ति राजनगर बस स्टैण्ड पर लोगो से रुपए पैसे का दाँव लगाकर अंकों की सट्टा पर्ची लिख रहा है जो सूचना पर आरोपी प्रशांत बेहरा पिता स्व अभि बेहरा उम्र 39 वर्ष निवासी इंदिरा नगर थाना रामनगर से सट्टा पर्ची, डॉट पेन, नगदी 1175 रू जप्त कर अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया है ।
एक अन्य प्रकरण में आरोपी विमलेश वर्मन पिता भवानी प्रसाद वर्मन उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 चर्च के पास थाना रामनगर को साइडिंग तिराहा राजनगर में लोगो से रुपए पैसे का दाँव लगाकर अंकों की सट्टा पर्ची लिखते हुए पुलिस द्वारा पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन, नगदी 510/- रू जप्त कर अपराध क्रमांक 05/2025 धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया है ।