अग्रवाल समाज की महिलाओं के द्वारा पार्क में मनाया नववर्ष
अनूपपुर। महिला अग्रवाल सभा द्वारा नववर्ष उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
जमदी वाटर पार्क में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की वंदना से हुआ। सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान विभिन्न मनोरंजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षा राजकुमारी अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2024 में महिला अग्रवाल सभा की स्थापना हुई थी। जिसे एक वर्ष पूर्ण हो गए हैं। सचिव मीना अग्रवाल ने कहा कि नव वर्ष से हमारे जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष आशा अग्रवाल कोषाध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल यहां संरक्षिका सुनीता अग्रवाल किरण अग्रवाल रीना अग्रवाल सरिता अग्रवाल मंजू अग्रवाल पुष्पा अग्रवाल प्रिया अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल कुसुम अग्रवाल सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी मिलकर नए वर्ष नए वर्ष के कार्यक्रम को सफल बनाएं