मामला विस्फोटक सामग्री में लापरवाही कोयला खदान जेएमएस कंपनी के अधिकारी कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस
अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा
अनूपपुर : कोतमा- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी ने बताया कि कोतमा थाना अंतर्गत बसखला में तलाब के किनारे विस्फोटक सामग्री खुले में पड़ी मिली थी जांच उपरांत तय हुआ कि कोयला खदान कंपनी जे एमएस के अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण विस्फोटक सामग्री खुले में तलाब के किनारे रास्ते में पड़ी थी जिसको लेकर कोयला खदान के जेएमएस कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, आगे बताया कि पुलिस के द्वारा ग्राम बसखला में तालाब के किनारे मिले संदिग्ध वस्तु ( रेजिन कैप्सूल) का कराया गया नष्टिकरण।
03 जनवरी को थाना कोतमा में इस आशय की सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बसखला में ठोडहा तालाब के पास कोई संदिग्ध वस्तु (संभावतःविस्फोटक पदार्थ) पड़ा है, सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतमा के द्वारा पुलिस टीम भेजकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया,पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त संदिग्ध वस्तु की तस्दीक किया गया, तथा जेएमएस कंपनी के अधिकारियों के द्वारा उक्त वस्तु की जांच करायी गई, जेएमएस कंपनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यह रेजिंग कैप्सूल है जो खदानों में छत पर रूफ होल रॉड को पकड़ बनाने के लिए उपयोग किया जाता है, पहले इसका उपयोग सीमेंट कैप्सूल के रूप में किया जाता था, उक्त पदार्थ को खदान के कर्मचारियों के द्वारा नस्टीकरण किया गया था, किंतु खदान के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह बच गया था,कोतमा पुलिस टीम के द्वारा उक्त पदार्थ (रेसिंग कैप्सूल) को जेएमएस कंपनी के सुपुर्द कर पुनःनष्ट करा दिया गया है, जिला प्रशासन द्वारा युक्त पदार्थ के नस्तीकरण में लापरवाही पाए जाने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।