यातायात, कोतवाली पुलिस और नगर पालिका ने की सयुक्त कार्यवाही, रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित दुकानों के अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई की गई

रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित दुकानों के अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई की गई

यातायात,कोतवाली पुलिस और नगर पालिका की सयुक्त कार्यवाही

थाना तिराहा से रेलवे स्टेशन तिराहा तक मार्ग

के दोनो ओर स्थित दुकान संचालकों द्वारा दुकान का सामान रोड पर फैलाकर यातायात बाधित किया जा रहा था। जिससे रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले आम नागरिकों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। आज संयुक्त कार्रवाई द्वारा रोड पर फैले सामान को हटवाया गया। साथ ही पांच दुकान संचालकों के विरुद्ध इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश होने हेतु बताया गया।

सभी दुकान संचालकों को समझाइश दी गई की दुकान का सामान दुकान तक सीमित रखें उसे फुटपाथ पर फैलाकर यातायात अवरुद्ध न करें,आगे इस प्रकार की स्थिति मिलने पर सामान जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

कार्यवाही में थाना यातायात से निरीक्षक ज्योति दुबे, प्रधान आरक्षक जितेंद्र नरवरिया आरक्षक महेश गुर्जर एवं दिलीप सिंह, थाना कोतवाली से सहायक उप निरीक्षक संतोष वर्मा ,आरक्षक प्रवीण भगत, आरक्षक कमलेश,

नगरपालिका से आर. आई. गौरव सिंह बघेल द्वारा कार्यवाही की गई।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai