बिना अनुमति के नगर पालिका द्वारा किया जा रहा था पार्क का निर्माण वन अमला ने काम रुकवाया
अनूपपुर : लहसुई कालरी- नगर पालिका परिषद पसान के द्वारा वन विभाग के बिना अनुमति के वन भूमि पर पार्क का निर्माण किया जा रहा था पर्यावरण प्रेमियों द्वारा वन विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया कि वन को काटकर बिना अनुमति के निर्माण कार्य वन भूमि पर किया जा रहा है , सीसीएफ शहडोल को शिकायत किया गया था, जिस शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वन अमले ने मौके पर पहुंचकर पार्क निर्माण का कार्य पर रोक लगा दिया मामले के बारे में बताया जाता है कि नगर पालिका पसान द्वारा पार्क का निर्माण वार्ड क्रमांक 16 भालूमाड़ा के हनुमान दफाई में किया जा रहा था, जिस पर क्या निर्माण हो रहा है क्या बन रहा है कितना एस्टीमेट है कौन ठेकेदार बना रहा है किसी भी प्रकार का सूचना बोर्ड नहीं होने के कारण वन पर्यावरण प्रेमियों ने वन व्रत अधिकारी शहडोल को दूरभाष पर शिकायत किया था जिसको संज्ञान में लेते हुए शहडोल के वन व्रत अधिकारी ने तत्काल वन मंडल अधिकारी विपिन कुमार पटेल को निर्देश दिया की मौके पर पहुंचकर वन भूमि पर हो रहे अवैध रूप से पार्क निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाए, उच्च अधिकारियों के आदेश पर वन विभाग के कर्मचारी पार्क निर्माण स्थल पर पहुंचकर नगर पालिका परिषद पसान द्वारा अवैध रूप से पार्क का निर्माण किए जाने पर रोक लगा दिया गया।
उच्च अधिकारियों के आदेश पर भालू माडा वार्ड क्रमांक 16 वन परिक्षेत्र कोतमा के सकोला बीट में नगर पालिका पसान द्वारा पार्क बनाकर निर्माण कार्य किया जा रहा था जिस पर रोक लगा दी गई है वन अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई जारी है।
विनोद मिश्रा
सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी सकोला बीट वन परिक्षेत्र कोतमा
