रतनपुर खड़गवां स्वास्थ्य मंत्री ने 426.40 करोड़ की अंजनी जलाशय नहर परियोजना भूमि पूजन

रतनपुर खड़गवां स्वास्थ्य मंत्री ने 426.40 करोड़ की अंजनी जलाशय नहर परियोजना भूमि पूजन

 

छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गवां जनपद पंचायत अंतर्गत रतनपुर में बहुप्रतीक्षित अंजनी जलाशय योजना के नहर विस्तारीकरण एवं सीसी चैनल निर्माण कार्य का भूमिपूजन मंगलवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रहे, जिन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। करीब 426.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना को क्षेत्र के किसानों के लिए “जीवनरेखा” माना जा रहा है कार्यक्रम में जनपद पंचायत खड़गवां की अध्यक्ष श्याम बाई मरकाम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह करियांम, चिरमिरी नगर निगम के महापौर राम नरेश राय, रतनपुर ग्राम पंचायत के सरपंच नरेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अलावा जल संसाधन विभाग के अधिकारी, ठेकेदार, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का हर किसान साल में कम से कम दो फसलें ले सके। इसी उद्देश्य से अंजनी जलाशय योजना के नहर प्रणाली के विस्तारीकरण को स्वीकृति दी गई और आज इसका भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना केवल नहर निर्माण नहीं, बल्कि क्षेत्र के किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने का कार्य है जल संसाधन विभाग के अधिकारी ए. टोप्पो ने जानकारी दी कि पूर्व में बनाई गई नहर तकनीकी कारणों से अपने मूल उद्देश्य के अनुरूप जल आपूर्ति नहीं कर पा रही थी अब पूरी नहर को पक्के सीसी चैनल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे पानी का रिसाव रुकेगा और अधिक से अधिक खेती योग्य भूमि तक पानी पहुंचाया जा सकेगा। इस योजना से रतनपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र की लगभग 75 प्रतिशत कृषि भूमि को प्रत्यक्ष रूप से सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा, वहीं नहर के नए मार्ग से छूटे हुए क्षेत्रों को भी जोड़ा जाएगा मंत्री जायसवाल ने अपने संबोधन में पूर्ववर्ती सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पहले कई महत्वपूर्ण विकास कार्य रोक दिए गए थे, जिससे आम जनता को परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जनता से किए गए वादों को तेजी से पूरा कर रही है और वर्षों से अटकी परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जा रहा है उन्होंने बताया कि खड़गवां ब्लॉक में 95 से अधिक सड़कों का निर्माण कार्य विभिन्न पंचायतों में तेजी से चल रहा है और आने वाले समय में कोई भी गांव बिना पक्की सड़क के नहीं रहेगा। जिले को खड़गवां से जोड़ने वाले पुल-पुलियों के निर्माण कार्य भी प्रगति पर हैं अपने संबोधन के अंत में मंत्री ने ग्रामीणों से एक-एक गाय पालने की अपील करते हुए कहा कि इससे जहां परिवारों को पौष्टिक दूध उपलब्ध होगा, वहीं ग्रामीणों की आय में भी वृद्धि होगी उन्होंने कहा कि आज का यह भूमिपूजन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि रतनपुर और आसपास के गांवों के लिए समृद्धि की नई शुरुआत है

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai