मनेंद्रगढ़ जिले ग्राम चौघड़ा में आयुष्य विभाग OAMSD & Vayomitra आयोजन ग्रामीणों ने बढ़ा-चढ़ाकर हिस्सा

मनेंद्रगढ़ जिले ग्राम चौघड़ा आयुष्य विभाग OAMSD & Vayomitra आयोजन ग्रामीणों ने बढ़ा-चढ़ाकर हिस्सा

 

 

 

 

मनेंद्रगढ़ जिले ग्राम चौघड़ा में आयुष्य विभाग OAMSD & Vayomitra आयोजन के तहत डॉ मानसी अग्रवाल द्वारा ब्लॉक मनेंद्रगढ़ ग्राम चौघड़ा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया वहीं 56 रोगी ने स्वास्थ्य लाभ लिया एवं आयुर्विद्या प्रोग्राम के तहत शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम चौघड़ा में डॉ मेघा द्वारा 33 बच्चों को योग प्राणायाम की जानकारी दी गई एवं शीत ऋतु से संबंधित आहार विहार की जानकारी दी गई इस शिविर में चौघड़ा गांव के सरपंच का पूर्ण योगदान रहा एवं उन्होंने अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया वहीं ग्रामीण व स्कूल समय समय इस तरह आयोजन किया जाना चाहिए ताकि स्वास्थ्य शरीर व आयुर्वेद दवाई जानकारी मिला सके

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai