मनेंद्रगढ़ जिले में आयुष विभाग ने 18 वी बटालियन में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मनेंद्रगढ़ जिले में आयुष विभाग ने 18 वी बटालियन में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वहीं दिनांक 7.12.25 को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर 18वीं वाहिनी बटालियन मनेंन्द्रगढ़ में आयुष विभाग स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर मनेंन्दगढ़ द्वारा सेना को समर्पित विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ्य शिविर में लगभग 126 जवानों के परिवार ने स्वास्थ्य लाभ लिया त्वचा रोग , बाल की समस्या स्री रोग वात रोग अनिद्रा मधुमेह वी पी आदि का परिक्षण उपरांत औषधि दी गई आयुष विभाग के चिकित्सकों में डॉ पूर्णिमा सिंह , डॉ. मेघा गुप्ता , डॉ मानसी अग्रवाल ने अपनी सेवा दी साथ ही स्टॉफ मुकेश सिंह गहरवार , प्रेम कुमार यादव श्री गेंद सिंह कवर का औषधि वितरण एवं पंजीयन में योगदान रहा इस शिविर के आयोजन मे आनन्द साहू (शारदा मेडिकल ) शैलेन्द्र सिंह सेल्स मैनेजर कोट्टकल फार्मा का विशेष सहयोग रहा विभिन्न फार्मा कम्पनियों हिमालया , वाइटल केयर , एमिल , मैक्स्ट्रो फार्मा ने औषधि उपलब्ध कराकर सेना के जवानों हेतु समर्पण दिखाया इस शिविर के आयोजन करने पर सुरेश कुमार गोंड ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त किया एवं आयुष विभाग को धन्यवाद दिया साथ ही भविष्य में भी ऐसे आयोजन की इच्छा व्यक्त की कम्पनी कमांडेट देव नारायण सिंह ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर इस आयोजन पर सेना के सम्मान हेतु आयुष विभाग को धन्यवाद दिया










