दिल्ली में शाम को 6 घंटे तक इन सड़कों पर जाने से बचें, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

ट्रैफिक एडवाइजरी- India TV Hindi

Image Source : FILE-PTI
ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्लीः दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में सोमवार शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर दिल्ली दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि भारत मंडपम में होने वाले कार्यक्रमों की वजह से कुछ सड़कें 6 घंटे के लिए बंद रहेंगी तो कुछ रोड डायवर्ट रहेंगे। पुलिस का कहना है कि यहां बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की उम्मीद है। इसकी वजह से भारत मंडपम की आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग सकता है। 

प्रगति मैदान के आस-पास जान से बचें

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि वाहन चालकों और यात्रियों से अनुरोध है कि यदि संभव हो तो सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें। प्रगति मैदान के आस-पास की सड़कों पर जानें से बचें।

  • कोई भी वाहन मथुरा रोड, भैरों मार्ग और सुब्रमण्यम भारती मार्ग पर रुक या पार्क नहीं कर सकता है।
  • मथुरा रोड, भैरों मार्ग और सुब्रमण्यम भारती मार्ग पर पार्क किए गए किसी भी वाहन को हटा दिया जाएगा और चालान किया जाएगा।

 यहां पर रूट डायवर्जन रहेगा

  • तिलक मार्ग-भगवान दास रोड क्रॉसिंग
  •  पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग
  •  शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग
  •  डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग
  •  पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग
  •  क्यू-प्वाइंट
  •  गोलचक्कर मान सिंह रोड
  •  गोलचक्कर जसवन्त सिंह रोड
  •  कस्तूरबा गांधी मार्ग-फ़िरोज़शाह रोड क्रॉसिंग
  •   गोल चक्कर मंडी हाउस·

इन सड़कों पर जाने बचें, फंस सकते हैं जाम में

  

  •  पुराना किला रोड
  •  शेरशाह रोड
  •  मथुरा रोड डब्ल्यू-प्वाइंट से मथुरा रोड सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट तक 

रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले ध्यान दें

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों या हवाईअड्डों की ओर जाने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना सावधानी से बनानी चाहिए। लोग समय से पहले घर से निकलें। रास्ते में जाम फंस सकते हैं। इसलिए पर्याप्त समय लेकर यात्रा करें।

Source link

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool