- मनेन्द्रगढ़ नपाध्यक्ष ने 02 सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों को दी आत्मीय विदाई
अविनाश दुबे
छत्तीसगढ़ मनेंन्द्रगढ़ नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ के सफाई विभाग में कार्यरत शकुन/बारेलाल व मीरा बाई 30 जून 2024 को अपने कार्य से सेवानिवृत्त हुए। जिनका विदाई समारोह कार्यक्रम नगरपालिका के सभाकक्ष में नपाध्यक्ष प्रभा पटेल व मुख्य नगरपालिका अधिकारी इसहाक खान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह् भेंट कर शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया। साथ ही कर्मचारियों को जीपीएफ व वेतन भुगतान की राशि का चेक प्रदान किया गया। नपाध्यक्ष ने कर्मचारियों की कार्य सेवा को याद करते हुए कहा कि जिस समय देश में कोविड महामारी कोरोना अपना दंश फैला रहा था उस समय परिवार के लोग अपने ही परिवार के पीडित कोरोना व्यक्ति से दूरी बना लिये थे उस समय हमारे सफाई कर्मचारियों के द्वारा जान जोखिम में डालकर परिवार की तरह कार्य किया गया। जिसकी मैं जितनी सराहना करूं वह कम है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनको भविष्य में स्वास्थ्य एवं परिवारों की उज्जवल कामना कर विदाई दी। सीएमओ इसहाक खान ने कहा कि नगरपालिका परिवार के 02 कर्मचारी जिन्होने अपने जीवन का लंबा समय इस निकाय को दिया और निष्ठापूर्वक कार्य कर आज शासन नियम के तहत् सेवानिवृत्त हो रहे हैं अब वे परिवार में समर्पित होकर अपना समय बिताएगी तथा अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे, क्योंकि नौकरी में पारिवारिक दायित्वों का ठीक से निर्वहन नही हो पाता है। उन्होने कहा कि सेवानिवृत्त पश्चात् जो प्रक्रिया होगी, उसे जल्द पूर्ण किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन अमजद खान के द्वारा किया गया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि इमरान खान, लेखापाल शंकर राव, स्थापना प्रभारी बलीराम कुर्रे, स्वच्छता प्रभारी विनोद चतुर्वेदी, विजय मिश्रा, मुनताज अहमद के अलावा अधिकारी, कर्मचारी व स्वच्छता विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।