वन विभाग का नया कारनामाभ्रष्टाचार की गवाही देता स्टॉप डेम वन परिक्षेत्र कुवारपुर का मामला
अविनाश दुबे
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले कुंवारपुर मनेंद्रगढ़ वनमंडल के कुंवारपुर वनपरिक्षेत्र में कुदरा बीट में लाखों की लागत से वनपरिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा स्टॉप डेम का निर्माण कराया गया है, लेकिन इस निर्माण को देखते हुए निष्कर्ष निकलता है कि यह डेम भ्रष्टाचार और बंदरबांट की भेंट चढ़ गया है। भ्रष्टाचार की गवाही स्वयं स्टॉप डेम दे रहा है जहां पहली बारिश में ही नीचे से भारी मात्रा में पानी का बाढ़ बह रहा है, अभी तो बारिश की शुरुआत है तब ये आलम है स्टॉप डेम निर्माण कार्य में भारी अनियमितता हुई है यह पानी का बहाव उजागर कर रहा है। लाखों रुपए की लागत से बने स्टॉप डेम में कोई भी ढंग का काम नहीं हुआ है इस मामले पर स्थानीय ग्रामीण गणेश ने बताया कि वनविभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी कुंवारपुर के द्वारा स्टॉप डेम निर्माण में भ्रष्टाचार की गई है, शासन के पैसे का बंदरबांट हुआ है और सपोर्ट वाल भी टूटने की कगार पर है स्टॉप डेम में भारी भ्रष्टाचार शासन के द्वारा जल संरक्षण करने के लिए स्टॉप डेम निर्माण करवाया जाता है लेकिन इसके उलट भ्रष्टाचार के ऐसे स्टॉप डेम में जल संरक्षित नहीं हो पाएगा। शासन के जल संरक्षण का दावा पूरी तरह खोखला नजर आ रहा है। स्टॉप डेम बनकर पूरा हो गया है लेकिन आज तक सूचना बोर्ड में ना राशि अंकित की गई ना ही कोई सूचना लिखा गया है। इस डेम में क्रेशर गिट्टी की जगह जंगल गिट्टी से डेम बनवाया गया है। आपको जानकार हैरानी होगी जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो जंगल की गिट्टी मौके पर मिली जिससे पूरे डेम का निर्माण हुआ है। जंगलों से गिट्टी तोड़वाया गया जो पूरी तरह शासन के नियम विरुद्ध है। डेम में भारी भ्रष्टाचार हुआ है जो सामने दिखाई देता है। पूरे मामले पर जब हमारी टीम ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी कुंवारपुर शिव कुमार ध्रुव से बातचीत करनी चाही तो उनके द्वारा बाइट देने से इनकार कर दिया और कहा मैं स्टॉप डेम जाकर देखने के बाद ही कुछ कहूंगा, आप हमारे वनमंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ से बात कर लें वनमंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने ने कहा कि मैं देखा नहीं हूं कैसे बता पाउंगा मैं एस डी ओ को भेज कर जांच करवाऊंगा पता नहीं सही है ये खबर हवा हवाई है जांच हुई तो कई आएंगे जद में, लेकिन कार्यवाही पर संदेह इस मामले में अगर जांच हुई तो बीट गार्ड से लेकर इंजीनियर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हो जाएंगे। लाखों की लागत से बने स्टॉप डेम में भ्रष्टाचार हुआ है यह तो प्रमाणित है, लेकिन जांच होगा और कार्यवाही होगी ये कहना भी बेईमानी होगी।