पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालक की दस्तयाबी एवं परिजनों को सुपुर्द किया गया

रामनगर पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालक की दस्तयाबी एवं परिजनों को सुपुर्द किया गया

 

अनूपपुर : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दिनांक 25.04.25 से 28.04.25 तक जिले में चार दिवसीय बालिग एवं नाबालिग गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत थाना रामनगर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। फरियादी सम्यलाल पनिका निवासी ग्राम निमहा ने दिनांक 13.04.25 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका नाबालिग पुत्र(उम्र 17 वर्ष 2 माह) घर से निकला और वापस नहीं लौटा। रिपोर्ट दर्ज कर अपराध क्रमांक 82/25 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर थाना रामनगर पुलिस द्वारा तत्काल खोजबीन प्रारंभ की गई। लगातार प्रयासों, सुरागरसी , मुखबिर सूचना एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से आज दिनांक 26.04.25 को थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालक को दस्तयाब कर लिया गया। दस्तयाब किए गए बालक से पूछताछ उपरांत उसे सुरक्षित अवस्था में परिजनों के सुपुर्द किया गया है। परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर सुमित कौशिक , स उ नि उमेश तिवारी, प्र आर सनत द्विवेदी,अनुराग सिंह, मनोज उपाध्याय द्वारा गंभीरता, त्वरितता एवं सतर्कता से कार्य किया गया।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool