*श्री रामनवमी के उपलक्ष पर मनेन्द्रगढ़ में दिनांक 09 से 17 अप्रैल तक निकलेगी प्रभातफेरी*
*सर्व हिन्दू समाज द्वारा किया जा रहा आयोजन*
एमसीबी/मनेन्द्रगढ़- एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ मुख्यालय में श्री रामनवमी के अवसर पर 9 दिव्य प्रभातफेरी का आयोजन किया जा रहा है, जो प्रतिदिन भजन-कीर्तन के साथ नगर के प्रमुख चौको एवं वार्डो से गुजरेगी। सर्व हिंदू समाज द्वारा प्रभातफेरी 09 अप्रैल 2024 से 17 अप्रैल 2024 तक सुबह 5.30 बजे से निकाली जाएगी। प्रारंभिक नगर यात्रा सुबह 5:30 से प्रारंभ होगी एवं पुनः प्रातः 7:00 बजे श्री राम मंदिर जाएगी तथा दैनिक आरती, वंदना एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
*पहली प्रभातफेरी दिनांक 09.04.24*
कार्यक्रम के अंतर्गत 09 अप्रैल 2024, मंगलवार को प्रभातफेरी श्री राम मंदिर से आरंभ होकर भगत सिंह तिराहा, एफ.सी.आई. गोदाम के पीछे, अहमद कॉलोनी, बी.एस. मार्ट, विजय टेकरी (हनुमान मंदिर), पी.डब्ल्यू.डी. तिराहा से बस स्टैंड होते हुए श्री राम मंदिर पर पहुँचेगी जहाँ समापन होगा।
*दूसरी प्रभातफेरी दिनांक 10.04.24*
10 अप्रैल 2024, रविवार को प्रभातफेरी श्री राम मंदिर से सेंट्रल बैंक, विजय नर्सरी स्कूल, विमलश्री टॉकिज, रमेश सिंह से पुरानी बस्ती से रिंग रोड, खेड़िया टॉकिज, जे.के.डी. रोड, रवि खोवा वाले, पुराना ग्रामीण बैंक, विश्वनाथ चौक से फव्वारा चौक होते हुए श्री राम मंदिर पहुँचेगी जहाँ समापन होगा।
*तीसरी प्रभातफेरी दिनांक 11.04.24*
11 अप्रैल 2024, गुरुवार को प्रभात फेरी श्री राम मंदिर से स्टेशन रोड, ओल्ड गुरूद्वारा, डॉ. नियोगी, लुकेश निवास से अग्रवाल लॉज होते हुए श्री राम मंदिर पहुँच कर समापन होगा।
*चौथी प्रभातफेरी दिनांक 12.04.24*
12 अप्रैल 2024, शुक्रवार को श्री राम मंदिर से काली मंदिर, भगत सिंह तिराहा, कोर्ट रोड, बड़े साईं मंदिर से स्टेट बैंक होते हुए प्रभातफेरी श्री राम मंदिर पहुँचेगी जहाँ पर समापन होगा।
*पाँचवी प्रभातफेरी दिनांक 13.04.24*
13 अप्रैल 2024, शनिवार को प्रभातफेरी श्री राम मंदिर से विनाय होटल, शिव मंदिर, अरोरा निवास के सामने से होते हुए पुराने पोस्ट ऑफिस से श्री राम मंदिर पहुँचेगी जहाँ समापन होगा।
*छठवीं प्रभातफेरी दिनांक 14.04.24*
14 अप्रैल 2024, रविवार को प्रभातफेरी श्री राम मंदिर से रेलवे ब्रीज, श्याम मंदिर, रेलवे कॉलोनी, शर्मा फ़र्निचर, लाइंस क्लब हॉस्पिटल, रेलवे फाटक, लीला सेल्स से फौवारा चौक से होते हुए श्री राम मंदिर पहुँचेगी जहाँ समापन होगा।
*सातवीं प्रभातफेरी दिनांक 15.04.24*
15 अप्रैल 2024, सोमवार को प्रभातफेरी श्री राम मंदिर से सब्जी मंडी, होटल हसदेव इन, जे.के. सिंह, अमाखेखा तिराहा, पी.डब्ल्यू.डी. तिराहा से बस स्टैंड होते हुए श्री राम मंदिर पहुँचेगी जहाँ समापन होगा।
आठवीं प्रभातफेरी दिनांक 16.04.24*
16 अप्रैल 2024, मंगलवार को प्रभातफेरी श्रीराम मंदिर से सेंट्रल बैंक, सब्जी मंडी, खेड़िया टॉकीज के पीछे, छोटे साई मंदिर, रवि खोवा वाले, वीना लॉज, श्री हनुमान मंदिर से श्री राम मंदिर पहुँचेगी जहाँ समापन होगा।
*नवमीं प्रभातफेरी दिनांक 17.04.24*
17 अप्रैल 2024, रविवार को प्रभातफेरी श्रीराम मंदिर से नगर भ्रमण करते हुए श्री राम मंदिर पहुँचेगी जहाँ समापन होगा।