छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
अविनाश दुबे
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले कांग्रेस किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी ने विष्णुदेव साय सरकार पर साधा निशाना उन्होंने भाजपा सरकार को बताया किसान विरोधी कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है 1 नवंबर से धान खरीदी होनी थी जिसे भाजपा सरकार द्वारा 14 नवंबर कर दिया गया और 14 नवंबर को सभी धान उपार्जन केंद्रों में भाजपाई नेता शुभारंभ करने भी पहुंचे पर वो महज एक दिखावा ही था शुभारंभ तो हुआ पर किसानों को टोकन नहीं दिया जा रहा है किसानों को प्रबंधक द्वारा बताया गया कि 25 से 28 तारीख तक टोकन मिल पाएगा और पोर्टल में गड़बड़ी के कारण टोकन नहीं मिल सकता उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि गड़बड़ी पोर्टल में नहीं गड़बड़ी साय सरकार के नियत में है वो किसानों के साथ छल कर रहे हैं 21 क्विंटल प्रति एकड़ का वादा करके 15 क्विंटल प्रति कर दिए प्रशासन द्वारा रखवा भी कटवाए वन अधिकार पट्टा का रकवा शून्य हो गया और टोकन देने में भी कई प्रकार के बहाने इससे सरकार की मानसिकता किसानों के प्रति स्पष्ट है भाजपा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है इनके सारे वादे खोखले हैं आज किसानों को धान बेचने के लिए अपने घर में प्रशासन को बुला के जांच कराना पड़ रहा है किसानों को प्रताड़ित कर रही है राज्य की भाजपा सरकार कई किसान वन अधिकार पट्टा में के सी सी में खाद बीज और नगद राशि भी लिए हैं वन अधिकार का रकवा शून्य होने से वो ऋण मुक्त कैसे होंगे श्री द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का धान लेना ही नहीं चाहती इस लिए कई प्रकार के नियमों का प्रयोग कर रही है सरकार का पूरा ध्यान तो ब्रांडेड शराब जन जन पहुंचाने लगा है जो पिछले कांग्रेस सरकार में शराब बंदी को लेकर गली गली आंदोलन कर रहे थे आज खुद शराब सप्लाइ के काम में लग गए ए कैसी नीति रीति है भाजपा सरकार की और कैसा दोहरा मापदंड है समझ से परे है कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के साथ रही और आगे भी किसानों के साथ रहेगी और डट कर शासन के किसान विरोधी नीतियों का विरोध करेगें*