लिटिल स्टेप्स हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने किया कृष्णा कोल्ड स्टोरेज का शैक्षणिक दौरा

लिटिल स्टेप्स हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने किया कृष्णा कोल्ड स्टोरेज का शैक्षणिक दौरा

अनूपपुर: लिटिल स्टेप्स हाई स्कूल के कक्षा 3 और 4 के विद्यार्थियों ने हाल ही में कृष्णा कोल्ड स्टोरेज का दौरा किया। इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को खाद्य संरक्षण की तकनीकों और कोल्ड स्टोरेज की कार्यप्रणाली के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था।

विद्यार्थियों ने कोल्ड स्टोरेज में खाद्य सामग्री के भंडारण और संरक्षण की प्रक्रिया को करीब से समझा और कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को संतुष्ट किया।

इस शैक्षणिक दौरे का आयोजन विद्यालय के उप-प्राचार्य शिवम शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी रूपाली पांडे ने विशेष भूमिका निभाई और शिक्षिकाओं दीक्षा पांडे एवं प्रार्थना रावलकर, साथ ही शिक्षकों रौनक खान और अंबे सिंह ने भी विद्यार्थियों का सहयोग और मार्गदर्शन किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका शुक्ला ने इस शैक्षणिक दौरे के सफल आयोजन पर पूरी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने विद्यार्थियों की रुचि और जिज्ञासा की सराहना करते हुए कृष्णा कोल्ड स्टोरेज का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने विद्यार्थियों को यह अनूठा अनुभव प्रदान करने का अवसर दिया।

 

यह शैक्षणिक दौरा विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनके व्यावहारिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को भी बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हुआ।

लिटिलस्टेप्सहाईस्कूल शैक्षणिकयात्रा अनूपपुर

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai