एमसीबी जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा गया
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले केल्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा गया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले ग्राम पंचायत केल्हारी में हुंडई वरना कार में गांजा रखकर तस्करी कर रहे दो लोगों को केल्हारी पुलिस ने गिरफ्तार किया वही माझीडांड नदी के पास केल्हारी पुलिस ने कार को गांजा समेत दबोच अरोपी आरोपी।1शराजू कोरी उर्फ राजू कबीर पंथी पिता नन्थूराम उम्र 42 वर्ष निवासी-गोच्छारा, भैरहा थाना धरमपुर जिला पन्ना मध्यप्रदेश।(2)संदीप शर्मा पिता रमेश शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी माझीडांड थाना केल्हारी जिला-एमसीबी, छत्तीसगढ़।गाड़ी नंबर MP04 CL1030मात्रा 56 किलोग्राम गांजा है