शासकीय तुलसी महाविद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर हुआ व्याख्यान का आयोजन

शासकीय तुलसी महाविद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर हुआ व्याख्यान का आयोजन

अनूपपुर : प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 10 दिसंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती मोनिका आध्या (सचिव जिला विधिक सहायता प्राधिकरण) उपस्थित रहीं, साथ में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अगर उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में हुआ ।

इस अवसर पर उपस्थित वक्तागणों ने विद्यार्थियों को मौलिक अधिकारों , मानवाधिकारों के संबंध जानकारी प्रदान किया। साथ ही किसी के मानव अधिकारों अथवा मौलिक अधिकारों के हनन की दशा में किस प्रकार से विधिक सहायता निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं इन बातों से अवगत कराया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे के संत, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के जिला संगठक डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, प्रो. विनोद कुमार कोल, प्रो.कमलेश चावले, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संगीता बासरानी, डॉ. आकांक्षा राठौर,प्रो.शाहबाज खान, डॉ. तरन्नुम सरवत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सत्येंद्र सिंह चौहान ने किया । कार्यक्रम के आयोजन में सीनियर वालंटियर कुसुम, आशीष गुप्ता , हेमंत प्रजापति एवं छात्र-छात्राओं का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

छत्तीसगढ़ प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मनेंद्रगढ़ आगमन कांग्रेस कार्यकर्ताओं जोरो-शोरों तैयारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव निवास पहुँचकर उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

Ai / Market My Stique Ai

छत्तीसगढ़ प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मनेंद्रगढ़ आगमन कांग्रेस कार्यकर्ताओं जोरो-शोरों तैयारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव निवास पहुँचकर उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे