मनेंद्रगढ़ जिले में मितानिन दीदी कुष्ठ खोज अभियान शुरुआत दीवाल लेखन प्रचार अभियान
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में मनेंद्रगढ़ जिले में मितानिन दीदी कुष्ठ खोज अभियान शूरुआत दीवाल लेखन प्रचार लोगों तक पहुंचा रही जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य में कुष्ठ रोग उन्मूलन के उद्देश्य से समुदाय में संक्रमण रोकथाम तथा संभावित रोगियों की प्रारंभिक पहचान को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संघन प्रयास जारी है प्रारंभिक अवस्था मैं रोगियों की पहचान और समय पर उपचार देना केवल कुष्ठ के प्रसार पर नियंत्रण संभव है बल्कि इसमें पुस्तक से होने वाली विकलांगता को भी रोका जा सकता है इसी उद्देश्य से राज्य सरकार निर्देश अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खरे में 5 दिसंबर 2025 को समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों एवं बीपीएम की बैठक लेकर 8 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक संघन कुष्ठ खोज अभियान चलाने हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए हैं वहीं डॉक्टर डॉक्टर अविनाश खरे ने अभिनय के अवगत 8 दिसंबर से स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर को स्टॉक के लक्षणों की जांच एवं संभावित रोगियों की पहचान कर रही है जींद व्यक्तियों में कुष्ठ के धनात्मक लक्षण पे जाएंगे उनका तत्काल उपचार निश्चित किया जाएगा वहीं ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में मितानिन दीदी व एमटी घर घर पहुंचा कर दे रही जानकारी











