*मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले एवं गांजा सप्लायर पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंद्र सिंह पवार (भारतीय पुलिस सेवा )के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर श्री सुमित केरकट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस के द्वारा मादक पदार्थ गांजा बेचने और गांजा सप्लायर के विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे, उप निरीक्षक संजय खलको, प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर, आरक्षक प्रवीण सिंह एवं महिला आरक्षक माधुरी चौहान की टीम के द्वारा दिनांक 09.04.2024 की रात्रि करीब 09:10 बजे रामकृष्ण कहार पिता स्वर्गीय वरियर कहार उम्र करीब 55साल निवासी अमरकंटक रोड, चंदास पुल के पास अनूपपुर के घर पर रेड की जाकर एक थैले में रखें 02 किलो 35 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹24000 रुपए साथ पकड़ा जाकर जप्ती कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपी रामकृष्ण कहार से पूछताछ उपरांत उक्त मादक पदार्थ गांजा को सप्लाई करने वाले सप्लायर प्रिंस और दीपक सोनी पिता परस सोनी उम्र 19 साल निवासी सरगांव जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ से लाकर सप्लाई करना पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 219/24 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 में एफ.आई. आर. की जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली पुलिस द्वारा रंगे हाथों मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी रामकृष्ण कहार के विरुद्ध लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि लुक छुपकर क्षेत्र में मादक पदार्थ गांजा का व्यापार करता है, जो टी. आई. कोतवाली अरविंद जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सतत निगरानी की जाकर एवं मुखबिर लगाए जाकर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवार (भारतीय पुलिस सेवा) के निर्देशन में कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा मादक पदार्थ गांजा का व्यापार करने वाले अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ लगातार कार्रवाई की जा रही है। विगत तीन दिवस में कोतवाली पुलिस के द्वारा अनूपपुर नगर में मादक पदार्थ गांजा का कारोबार करने वाले अपराधियों मुन्नी बाई सोनी पति स्वर्गीय नत्थू लाल सोनी उम्र करीब 55 साल निवासी पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 10 दुर्गा मंदिर के पास अनूपपुर से 950 ग्राम गांजा जप्त किया गया, सुनील कहार पिता मुरारी लाल कहार उम्र करीब 40 साल निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर से 03 किलो गांजा जप्त किया गया एवं रामकृष्ण कहार पिता वरियार कहार उम्र करीब 55 साल निवासी अमरकंटक रोड, चंद्रास पुल के पास अनूपपुर से 02 किलो 35 ग्राम गांजा जप्त किया जाकर गांजा सप्लायर छत्तीसगढ़ निवासी प्रिंस और दीपक सोनी पिता परस कुमार सोनी उम्र 19 साल निवासी ग्राम सारस सरगांव जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है जिसके लिए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा टी. आई.कोतवाली और उनकी टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।