नाराज किसान बैरियर लगाकर लोकसभा चुनाव का करेगें बहिष्कार

नाराज किसान बैरियर लगाकर लोकसभा चुनाव का करेगें बहिष्कार , भूपेश शर्मा,

शहडोल | बुढार, के ग्राम पंचायत रामपुर में सरपंच ग्राम पंचायत रामपुर एवं जनपद सदस्य सहित गांव के गण मन ने प्रमुख नागरिकों के साथ कोई बैठक बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कल सुबह होगी ग्राम सभा ग्राम सभा के मार्फत प्रस्ताव होगा पारित एसईसीएल एवं जिला प्रशासन के घोर लापरवाही 10 वर्षों से लगातार किसान है प्रताड़ित एस ई सी एल के द्वारा भूमि के बदले पूरी तरह से कर लिया गयाअधिग्रहण किसानों को कमोबेश आपसे भी दे दिए गए और रोजगार के लिए धारा 9,1 बताकर रोजगार से वंचित कर दिया गया है लगातार जन आंदोलन करते रहे किसानों के विरुद्ध अभियान चला कर रोजगार तो नहीं दिया गया लेकिन लगभग 3 करोड़ से ऊपर का नोटिस देकर नुकसान का रिकवरी भरपाई करने हेतु चिट्ठी जारी कर दी गई इस पर किसान भारी नाराज है किसान नेता व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा के द्वारा बताया गया कार्यालय ग्राम पंचायत रामपुर में पंचायत के अगुवाई पर बैठक कर ग्राम सभा में पारित करते हुए रामपुर में ना ही जनप्रतिनिधियों को चुनाव प्रचार के लिए प्रवेश देंगे ना ही मतदान दल को प्रवेश होने देंगे ना ही प्रशासनिक अधिकारी कोई हमारे यहां आए इतना नाराज किसान हुए हैं मुख्य रूप से पुनर्वास पुनर्स्थापना और रोजगार को लेकर किसान वर्षों से लड़ रहे हैं कोई सुनने को तैयार नहीं आश्वासन पर आश्वासन चिट्ठी पर चिट्ठी देकर के किसानों को लॉलीपॉप दिखाया जा रहा है आप किस कहते हैं बस एक दिन हमारे हाथ में है उसी का पूरी तरह से उपयोग करेंगे फिर तो 5 साल हाथ जोड़कर निवेदन ही करना है अधिकारी और प्रशासन के बीच में इजाजत लेकर उनके चेंबर के अंदर जाएंगे विधायक मिलेगा तो नहीं मिलेगा तो खाली हाथ लौट आएंगे बहुत ही दुखी मन से किसान अपनी चर्चा करते हुए कुछ किसान रो पड़े क्योंकि आज जिस तरह से बेरोजगारी और महंगाई की मार है ऐसी स्थिति में हमारे दादा पुरखों के द्वारा इकट्ठा किया गया खेती की जमीन महुआ आचार्य चिरौंजी आम जैसे पेड़ पौधे जो हमारा धन संपत्ति के रूप में था वह भी यहां से चला गया बी हताशा पेड़ काटे गए कोयला तेजी कैसे निकाला जा रहा है और मुआवजा पुनर्वास और रोजगार के लिए किसान भटक रहे हैं जो फाइल लगे हैं उन पर रोज ऐसे कुंवारी निकाला जा रहा है जिसको पूरा कर पाना किसानों के लिए कठिन हो रहा है आज 2 महीने से चुनाव बात कर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अपने कार्यालय में काम करने के लिए तैयार नहीं है और सीसीएल के तरफ से चिट्ठी पर चिट्ठी जारी हो रहा है आज ही ऑर्डर कर लाइए तो कल वह आर्डर कर लाइए पटवारी से लेकर बाबू तक सभी लोगों की खुलेआम तानाशाही चुनाव बात कर किया जा रहा है यह गलत है श्री शर्मा कहते हैं कि जिस तरह से किसान नाराज हैं अगले दिन ग्राम सभा में धनबाद से प्रस्ताव पारित कर रामपुर में चुनाव से संबंधित कोई भी अधिकारी प्रशासन प्रवेश न करें ना ही हम मतदान करेंगे विकास नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ चुनाव बहिष्कार करने जा रहे हैं केवल कागज पर नहीं बल्कि गांव के चारों तरफ लगाकर किसान बैठेंगे और चुनाव से संबंधित किसी भी टीम को प्रवेश नहीं होने देंगे जिसमें से प्रशासन और सीसीएल पहले लिखित रूप से धारा 91 अंतिम गाइडलाइन 2016 को मानते हुए रोजगार दिया जाएगा आईएनआर 3 लाख से बढ़कर 10 लख रुपए दिया जाएगा बसाहट के लिए जमीन टुकड़ों में नहीं जहां बचेंगे न्यू रामपुर बस आएंगे रुंगटा विवेक नगर जवाही एसईसीएल का अपना खुद का संपत्ति है उसमें से कहीं एक जगह बस है दे दे इन तीनों मुद्दों को लेकर लिखित में जिला प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन पंचायत को चिट्ठी सौंप दे और मतदान कारण अन्यथा मतदान नहीं होगा इस बैठक एवं ग्रुप से सरपंच ग्राम पंचायत रामपुर श्रीमती परेमिया बैगा जनपद सदस्य श्री चंद्र कुमार तिवारी, पूर्व सरपंच,झोले बैग, गांव की वरिस्ट सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजकमल मिश्रा, किसान नेता आदित्य त्रिपाठी, आनंद कुमार ,राकेश गुप्ता ,बाल्मिक साहू ,बद्री साहू, राजू सोनी राजेश सोनी ,प्रमोद बैग पूर्व सरपंच ,आए तू बैग ,गांव के वरिष्ठ मूलचंद गुप्ता, पूर्व जनपद सदस्य नेमसाय राठौर , ऋषभ गौतम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे प्रेस के माध्यम से सूचना सभी को हम निवेदन करते हैं की जिला प्रशासन एवं एसईसीएल प्रबंधन से ओपिनियन लेकर जनता के सामने रखेंगे तो कुछ और ठीक होगा

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai